कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम छोड़ते ही बदली इन क्रिकेटरो की किस्मत, जाने कौन है ये खिलाडी?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में ओपनर शुभमन गिल और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल फिलहाल में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। गिल ने वनडे में कोहराम मचाने के बाद टी-20 में भी तूफान मचाया और सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भारतीय रिकॉर्ड कायम किया। दूसरी ओर, सूर्या सभी के चहेते बने हुए हैं और टी-20 रैंकिंग में नंबर वन हैं। ये दोनों ही कभी इंडियन प्रीमियर लीग की की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे।

पिछले कुछ वर्षों में केकेआर ने कुछ युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्रभावित करने के बाद वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा और अन्य जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी। यहां तक कि रॉबिन उथप्पा, लक्ष्मीपति बालाजी और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की। आईपीएल में केकेआर का प्रतिनिधित्व करना कई खिलाड़ियों का सपना होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिनका करियर फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद परवान चढ़ा। यह अपने आप में रोचक बात।

ओपनर शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में ओपनर


शुभमन गिल अपनी U-19 विश्व कप 2018 की जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। युवा भारतीय बल्लेबाज ने कोलकाता के लिए चार सीजन खेले। उन्होंने 55 पारियों में 123 की स्ट्राइक रेट से 1,147 रन बनाए। केकेआर ने 2022 के आईपीएल सीजन से पहले गिल को रिटेन नहीं किया था। वह गुजरात टाइटंस में चले गए और अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के लिए मैच विजेता बन गए। गिल ने GT के लिए 16 मैचों में 483 रन बनाए हैं। उन्होंने उन प्रदर्शनों से आत्मविश्वास हासिल किया और अभी तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट में शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में से हैं।

सूर्यकुमार यादव विश्व पटल पर छाए


सूर्यकुमार यादव को पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने साइन किया था, लेकिन रिकॉर्ड चैंपियन के साथ अपने पहले कार्यकाल में वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 2014 में साइन किया और फिनिशर के रूप में आजमाया। यादव ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 पारियों में 131.89 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए। यादव ने खुद को केकेआर के लिए एक मैच विजेता के रूप में स्थापित किया, लेकिन वह अभी भी पहली बार राष्ट्रीय कॉल-अप से बहुत दूर थे। वह 2018 में मुंबई इंडियंस में लौटे और फ्रेंचाइजी के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेले। 2018 से 2020 तक MI के लिए ढेर सारे रन बनाने के बाद यादव ने आखिरकार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button