Stock Market : बाज़ार में दिख रहा बजट का पॉसिटिव असर

नई दिल्ली। शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। शुक्रवार यानी की आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में काफी खरीदारी देखी गई, जबकि फार्मास्यूटिकल्स, एनर्जी और रियल एस्टेट के शेयरों में दबाव दिखाई दिया। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,841.88 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 243.30 अंक या 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,854.05 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक, टाइटन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और लार्सन एंड टर्बो निफ्टी में शीर्ष पर रहे।

सबसे ज्यादा नुकसान अडानी एंटरप्राइसेस, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, डेविस लैब्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को हुआ।

बजट का सकारात्मक प्रभाव बाज़ार में देखने को मिल रहा है : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का सकारात्मक प्रभाव बाजार में दिख रहा है। वित्त मंत्री का कहना है कि बाजार के संबंध में नियामकों द्वारा किया गया कार्य बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जब गवर्नेंस की बात आती है तो नियामक बहुत सख्त हो जाते हैं। बैंकिंग सिस्टम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय बैंकिंग सिस्टम काफी मजबूत स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button