CG VIDEO : थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी सरपंच का निकला जुलूस.. सड़क पर लोग बनाते रहे वीडियों
जांजगीर-चाम्पा: जिले के बलौदा थाना के प्रभारी अशोक वैष्णव और दुसरे पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी और बिरगहनी ग्राम के सरपंच शांतुनु सांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी सरपंच का मुख्य मार्ग पर जुलूस भी निकाला। इस दौरान सड़क अपर खड़े लोग अपने मोबाइल से जुलूस का वीडियो बनाते रहे। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि आरोपी शांतुनु सांडे का नाम गुंडा-बदमाश की सूची में है। गौरतलब हैं कि थानप्रभारी और पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना CCTV में कैद हुई थी।दरअसल, काठापाली गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष का मुलाहिजा किया था। यहां दूसरे पक्ष का मुलाहिजा के बाद लौटते वक्त आरक्षक और ग्रामीणों से बदमाशों ने मारपीट की थी।
आरक्षक की सूचना के बाद बलौदा टीआई अशोक वैष्णव और पुलिसकर्मी पहुंचे, जहां बदमाशों ने टीआई के साथ गाली-गलौज की, फिर टीआई ने एक बदमाश को थप्पड़ जड़ा तो बदमाशों ने भी टीआई और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। पुलिस ने दो नामजद और अन्य आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।