हड़ताल पर दस्तावेज लेखक : ‘सुगम ऐप’ का विरोध, बोले-यह आसान नहीं, कठिन है इसकी प्रक्रिया

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पंजीयन कार्यालयों से जुड़े दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए सुगम एप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टाम्प विक्रेताओं ने सुगम एप को अपने रोजगार पर संकट बताते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसकी वजह से जिला पंजीयन कार्यालय सहित पूरे जिले में 100 से अधिक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। यदि जमीन की रजिस्ट्री हुई होती तो इससे शासन को एक ही दिन में लाखों रुपए शुल्क के तौर पर मिलते। लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से ये शुल्क नहीं मिल सका।
दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों की इस हड़ताल के कारण आज जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय में कामकाज ठप रहा। वही कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडर हड़ताल पर मौजूद रहे। इस दौरान आक्रोशित दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों ने शासन के निर्णय का विरोध करते हुए पंजीयक कार्यालय में हल्लाबोल प्रदर्शन किया।