UPI पेमेंट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिसंबर में 12.82 करोड़ रुपये का लेनदेन…
रायपुर:- यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए दिसंबर में रिकॉर्ड 12.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया । इस दौरान लेनदेन की संख्या 782 करोड़ तक पहुंच गई । वित्तीय सेवा विभाग ने ट्विटर पर कहा कि “यूपीआई का देश में डिजिटल भुगतान क्रांति लाने में बहुत ही योगदान है। दिसंबर 2022 में, यूपीआई लेनदेन 782 करोड़ रुपये को पार कर 12.82 करोड़ रुपये हो गया ।
381 बैंक यह विकल्प प्रदान करते हैं
यूपीआई के जरिए भुगतान अक्टूबर में 12 करोड़ रुपये के पार चला गया । नवंबर में इस सिस्टम के जरिए 730.9 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए और ये 11.90 लाख करोड़ रुपए मूल्य के थे । कैशलेस लेन-देन का यह लागत प्रभावी तरीका महीने-दर-महीने लोकप्रियता हासिल कर रहा है और अब इसे 381 बैंकों द्वारा पेश भी किया जा रहा है।
स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से यूपीआई लेनदेन बहुत तेजी से बढ़त आई है । इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह बेहद सुविधाजनक (आरामदायक) है । यह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में भी बहुत मददगार है ।