रायपुर:- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस हेतु रायपुर मौसम विभाग की ओर से सहायक आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, निदेशक रेल एवं उद्यानिकी एवं फील्ड कोर को पत्र लिखा गया है
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया के जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड और कोरबा जिलों में 4 जनवरी की हमने देखा . राज्य के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों और आसपास के जिलों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुवा था
4 व 5 जनवरी की सुबह मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरिया जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा जिले व आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया हुवा था .