VIDEO : अचानक खुद चलने लगी कचरे की थैली, CCTV में कैद हुआ चोर का गेट से पार्सल चुराने का भयंकर जुगाड़

आपने चोरी के कई वीडियोज देखे होंगे, जो न केवल हैरान कर देते हैं, बल्कि लोगों के मन में चोरों के लिए दहशत भी पैदा कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने तरकीब लगाकर कैमरे के सामने चोरी करने की हिम्मत दिखाई। चोरी का ये वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे, जिसमें एक शख्स कचरे की थैली पहनकर पार्सल चुरा रहा है।

चोरी ने लगाई नई तरकीब

हास्यास्पद तरीके से की गई चोरी का वीडियो ‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर किया गया है। इस क्लिप में पहले आपको कचरे की एक बड़ी सी थैली हिलती नजर आएगी। लेकिन जब आप गौर से देखेंगे, तो एक चोर जिसने चेहरा छिपाने के लिए एक बड़ी सी काली रंग की थैली को पहनी है, धीरे-धीरे चलकर दरवाजे तक आता है। यहां एक पार्सल बॉक्स रखा है, जिसे वह उस थैली के अंदर छिपा लेता है और गार्डन से होता हुआ बाहर निकल जाता है। चोर की ये हरकत दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।

हंसी के बाद आया गुस्सा

पार्सल के मालिक उमर मुनोज ने एक इंटरव्यू में कहा, “आप कचरे की थैली को मेरे दरवाजे पर आते हुए देख सकते हैं। पहले तो मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है। लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद मुझे आया, जब मुझे पता चला कि मेरे घर के आंगन से चोरी हो चुकी है।” मजेदार बात ये है कि अगर चोर के सफेद रंग के जूते थैली से बाहर नहीं नजर आते, तो ऐसा लगता कि वहां सिर्फ एक कचरे की थैली ही है। इसे शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, “कचरे के थैले में छिपा एक चोर धीरे-धीरे ऊपर आया और उनके बरामदे से किसी का पैकेट उठा लिया।”

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो एक दिन पहले शेयर किया गया था। तब से, इसे 4.95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे लगभग 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। क्लिप पर रिएक्शन देते हुए लोग अलग-अलग कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, ‘ये बॉक्स उसे देना बनता है, क्योंकि उसने बहुत ही क्रिएटिव तरीका अपनाया।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘जूतों पर ध्यान दें। निश्चित ही ये एक पुरुष होगा, क्योंकि उसने अपना काम सही तरीके से नहीं किया।’ तीसरे ने लिखा, ‘कमाल है। ये तो बिल्कुल नई चोरी की तकनीक है। हां लेकिन उसे फिर भी जेल होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button