सिंह राशि में होने वाली है मंगल और शुक्र की युति, इन राशियों के लिए बनेंगे धनलाभ के योग

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर के साथ ही उनकी युति को भी विशेष महत्व दिया है। दो अलग-अलग स्वभावों वाले ग्रहों के एक राशि में गोचर करने से कई बार बहुत ही शुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसी ही युति सिंह राशि में जुलाई माह में दिखेगी, जब दो बड़े ग्रह, शुक्र और मंगल, एक साथ सिंह राशि में होंगे। 01 जुलाई 2023 को मंगल ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है और 7 जुलाई को शुक्र ग्रह भी सिंह राशि में गोचर करनेवाले हैं। इन दोनों की सिंह राशि में युति से कुछ राशियों के जातकों को विशेष शुभ परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। आइये जानते हैं कि जब मंगल और शुक्र, एक साथ सिंह राशि में बैठे होते हैं, तो किन राशियों को सकारात्मक फल मिलते हैं।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सिंह राशि पांचवें भाव में आती है। आपकी राशि के स्वामी मंगल, अपने मित्र की राशि में पांचवें स्थान में गोचर करेंगे। वहीं शुभ ग्रह और सातवें भाव के स्वामी शुक्र भी इसी स्थान पर गोचर करेंगे। ऐसे में ये समय आपको प्रेम संबंधों के लिए बहुत खास रहनेवाला है। आप अपनी ऊर्जा और जोश से अपने साथी का दिल जीत लेंगे। इस अवधि में आपके विवाह के योग भी बन रहे हैं। साथ ही ये समय संतान प्राप्ति के लिए भी बहुत शुभ हो सकता है। इन अवधि में आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी और निवेश, बाजार, सट्टा आदि में लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं, तो वहीं शुक्र आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब दसवें भाव में एक साथ विराजमान होंगे। यह करियर, सामाजिक स्थिति और मान-सम्मान का भाव है। जब कभी भी यह दोनों ग्रह दसवें भाव में एक साथ आते हैं, तब जातकों में पेशेवर जीवन में तरक्की और समाज में सम्मान पाने के अवसर बनते हैं। इस दौरान रोजगार और व्यवसाय में शानदार तरक्की के योग बन रहे हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए मंगल और शुक्र की युति आपके आठवें भाव में होगी। मंगल चौथे (केंद्र) और शुक्र पांचवें भाव (त्रिकोण) के स्वामी हैं, जिनके एक साथ सिंह में बैठे होने से राजयोग का निर्माण हो रहा है। साथ ही, मंगल आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में धन योग भी बन रहा है। इस दौरान कार्यों में मिलने वाले परिणामों में देरी भी देखने को मिल सकती है, लेकिन सफलता जरुर मिलेगी। बिज़नेस करने वाले जातकों को मुनाफा मिलेगा, लेकिन थोड़ी देर से। अपने खर्चों का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button