राज्यस्तरीय कार्यशाला : भाजपा 13 से 25 अप्रैल तक मनाएगी अम्बेडकर जयंती, कार्यक्रम की रणनीति पर हुई चर्चा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। बैठक में आगामी 13- 25 अप्रैल को होने वाले डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर चर्चा की गई। वहीं भाजपा की तरफ से बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया।

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम की श्रृंखला के दौरान हमें जिले मेंजो भाजपा के न हों, जिनमें डॉक्टर, वकील, शिक्षक, सहित विभिन्न वर्गों के साथ ही ऐसे व्यक्ति, जो अनुसूचित वर्ग का नेतृत्व करते हों, ऐसे व्यक्तियों के पास जाना है। यह अभियान 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा।  कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ. अंबेडकर के साथ किए गए उपेक्षापूर्ण और अपमानजनक व्यवहार और भाजपा द्वारा उनके सम्मान में किए गए कार्यों को लेकर भी हमें इस दौरान बताना है।

कांग्रेस ने बाबासाहेब का अपमान किया – भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बॉम्बे प्रेसीडेंसी के चुनाव में बाबासाहब को कांग्रेस ने जीतने नहीं दिया, संविधान सभा के चुनाव में भी डॉ. अंबेडकर को हराया गया था, 1952 के लोकसभा चुनाव में उनको हराया गया और 1954 के भण्डारा के उपचुनाव में भी उनको हराया गया। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पार्लियामेंट के भीतर बाबासाहब जैसा तेजस्वी व्यक्ति पहुंचे। भाजपा डॉ. अंबेडकर के कार्यों को लेकर प्रदेशभर के अनुसूचित क्षेत्रों में जाकर आरक्षण एवं अन्य बातों को लेकर वहाँ के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बताएगी कि किस प्रकार से कांग्रेस ने लगातार बाबासाहेब का अपमान किया, उनकी उपेक्षा की।

अजा क्षेत्रों तक पहुँचकर कांग्रेस के कृत्यों का पर्दाफाश करें -बघेल

प्रदेश सरकार के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि, इस कार्यशाला के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं। यह पार्टी का कार्यक्रम है और बूथ स्तर एवं मंडल स्तर पर हम तक सबको जाना है। डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने जो अन्याय किया, भेदभाव किया, अपमान किया, वह विस्तारपूर्वक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बताना है। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को गलत प्रचार किया है। कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के दिमाग में गलत जानकारियाँ भर दी गई हैं, इसलिए हमें उन क्षेत्र में जाना चाहिए जहाँ पर अनुसूचित जाति क्षेत्र के लोग अधिक-से-अधिक हों और वहाँ कांग्रेस के कृत्यों को हमें बताना चाहिए कि उसने किस प्रकार डॉ. अंबेडकर का लगातार अपमान किया।

डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी चल रहे हैं – जांगड़े

सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि अभी हमारा 13 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम चलेगा। केंद्रीय कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। केंद्र के बाद राज्य और राज्य के जिला व मंडल स्तर पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।  जांगड़े ने कहा कि, पूरा देश बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से चल रहा है और डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चल रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा देश को भ्रम में डालकर लोगों को गुनराह करने का काम किया है। इस कार्यक्रम से हमें लोगों को सच से वाकिफ कराना है।

भाजपा ने डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में काम किया – मोहले

भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि, डॉ. अंबेडकर ने कई तरह से भेदभाव, अपमानों को सहा था। डॉ. अम्बेडकर ने छुआछूत को मिटाने के लिए सबसे पहले समाज में एक आंदोलन किया। वे 1947 में विधि मंत्री बने और नए-नए कानून लाए। मोहले ने कहा कि, कांग्रेस ने हर प्रकार से लगातार उनका अपमान किया, तिरस्कार किया जबकि भाजपा ने उनके सम्मान के लिए कई योजनाएँ चलाई और काम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button