कौशल विकास कार्यशाला : IISER पुणे में सरगुजा के शिक्षकों का अद्वितीय प्रशिक्षण अनुभव

बतौली। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल उन्नयन के अंतर्गत चयनित पीएम श्री विद्यालयों के व्याख्याता आयुष पाण्डेय (सेजेस, बतौली) एवं अनिमेष गुप्ता (सेजेस, लखनपुर) ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, IISER पुणे (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च) में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।
अनेक गतिविधियां कराई गई
यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना, रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका संचालन पीएम समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यशाला में देशभर के वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी तथा रसायन शास्त्र से संबंधित नवीनतम शैक्षणिक गतिविधियां करवाई गई। कार्यशाला में पुराने अखबारों से त्रिभुज, चतुर्भुज, वर्ग जैसे ज्यामितीय आकृतियों की गतिविधियाँ, लेज़र लाइट प्रयोग, थ्रीडी पेन और थ्रीडी प्लाटर से डायग्राम निर्माण, इलेक्ट्रिक चॉक मशीन से मटका बनाना, और टेलीस्कोप के माध्यम से दिन के समय तारों और ग्रहों का अवलोकन जैसी रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियां कराई गई।

इन्होंने दी बधाई
इसके अलावा, प्रतिभागियों को पुणे स्थित कल्पकघर और तारामंडल का भ्रमण भी कराया गया। समापन अवसर पर सरगुजा संभाग के शिक्षकों ने पारंपरिक सरगुजिया लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर IISER पुणे के डायरेक्टर प्रो. सुनील एस. भागवत, डीन प्रो. अर्नब मुखर्जी, कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक रुपनर, तथा सेजेस बतौली के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने प्रतिभागी शिक्षकों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों को शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।