प्रदेश में बदलेगा स्कूलों का समय, इस दिन से सुबह कक्षाएं, डीपीआई ने भेजा प्रस्ताव

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्कूलों का समय बदलने वाला है. शिक्षक संगठनों के दबाव के बाद शनिवार को स्कूल संचालन का समय पूर्व की भांति सुबह 7.30 बजे होगा. व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा सचिव को शनिवार को स्कूल का समय 7.30 बजे रखने का प्रस्ताव भेजा है. संभवतः सोमवार को अनुमोदन होने के बाद अधिकृत रूप से आदेश जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि एक पाली वाले स्कूलों का समय 7.30 से 11.30 बजे तय होगा. दो पाली वाले स्कूलों में हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी 7.30 से 11.30 बजे और प्राइमरी व मिडिल स्कूल का समय दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगा.
नया आदेश जारी होगा
शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों को शनिवार को स्कूल का समय पूर्ववत रखने का भरोसा दिलाया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. वहीं संभवतः सोमवार को लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव के आधार पर शनिवार को स्कूल संचालन के समय को लेकर नया आदेश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिया जाएगा.