BJP MLC सीटी रवि काे पुलिस ने कस्टडी में लिया, सीक्रेट लोकेशन पर ले गई

कर्नाटक में बीजेपी नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) सीटी रवि को पुलिस ने गुरुवार (20 दिसंबर) की रात अचानक हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें एक सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया। सीटी रवि को मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर पर अपशब्द टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सीटी रवि ने पुलिस हिरासत में अपनी हत्या की साजिश होने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर कर्नाटक में सियासत गर्म हो गई। बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जानते हैं, क्या है पूरा विवाद।
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाकर हिरासत में लिया
बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर स्थित बेलगावी जिले में सीटी रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बेलगावी के हिरेबागीवाड़ी पुलिस स्टेशन में लक्ष्मी हेब्बालकर ने सीटी रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसी मामले में पुलिस ने सीटी रवि को पूछताछ के लिए गुरुवार की रात खानापुरा पुलिस स्टेशन बुलाया। इसके बाद सीटी रवि को अचानक हिरासत में ले लिया गया।
सीक्रेट लोकेशन पर ले गई पुलिस
हिरासत में लिए जाने के बाद रवि को बेलगावी के कनकपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया। हालांकि, देर रात सीटी रवि को कनकपुरा स्टेशन से रामदुर्ग स्टेशन ले जाया गया। इससे पहले पुलिस ने बताया कि सीटी रवि को किसी सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया है। पुलिस कमिश्नर इडा मार्टिन ने कहा कि कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थान का खुलासा नहीं किया जाएगा। हालांकि, शुक्रवार अल सुबह जब सीटी रवि को रामदुर्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था तो वह सड़क पर धरने पर बैठ गए। इसका वीडियो सामने आया है।