CG CRIME : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
अंबिकापुर : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अश्लील वीडियो-फोटो अपलोड मामले में अंबिकापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो मोबाइल पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड की थी।एनसीआरबी के निर्देश पर सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा है।
दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर बच्चों की अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने के मामले में थाना गांधीनगर में 2 प्रकरण एवं थाना दरिमा में 1 प्रकरण कुल 3 प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों पर कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम भी जब्त किया गया है।
बताया गया कि 2 महीने के अंदर जिले में चाइल्ड प्रोनोग्राफी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके तहत आज पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बच्चियों की फ़ोटो सोशल मीडिया में अपलोड किए थे। जिसके बाद NCRB के निर्देश पर सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों में कई धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 293/24 धारा 67(ए), 67(बी) आई. टी. एक्ट का अपराध, अपराध क्रमांक 293/24 धारा 67(ए), 67(बी) आई. टी. एक्ट, अपराध क्रमांक 77/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।