दक्षिण गाजा में इस्राइल के हमले में पत्रकार की मौत, सहयोगी घायल; अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया

यरूशलम : इस्राइली सेना के दक्षिण गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले जारी हैं। इस्राइल ने नए ठिकानों- शेजाइया, शेख राडवान, जिटौन, तुफाह तथा मध्य गाजा में मघाजी के खान यूनिस पर बमबारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण गाजा में इस्राइल के हवाई हमले में न्यूज चैनल अल-जजीरा के एक पत्रकार की मौत हो गई और उसका सहयोगी घायल हो गया।

न्यूज चैनल ने एक बयान में कहा कि खान यूनिस के एक स्कूल पर इस्राइल के मिसाइल हमले में उसके कैमरामैन समीर अबू दक्का और गाजा के ब्यूरो चीफ वाएल अल-दहदौह घायल हो गए थे। बाद में गंभीर रूप से घायल समीर की ज्यादा खून बहने से मौत हो गई, क्योंकि इस्राइली बलों ने एम्बुलेंस और बचाव कर्मियों को उन तक पहुंचने से रोक दिया। जिससे उन्हें आवश्यक आपातकालीन उपचार नहीं मिल पाया।

न्यूज चैनल ने अपने पत्रकारों और उनके परिवारों को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अल-दहदौह के हाथ में चोट लगी है और उन्हें खान यूनिस के नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया है कि अल-दहदौह मदद की तलाश में हमले का क्षेत्र छोड़ने में सक्षम थे, लेकिन जब वह एम्बुलेंस तक पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि वे हमले की जगह पर वापस नहीं लौट सकते क्योंकि बहुत खतरनाक होगा।

वहीं, इस्राइली सेना ने फिलहाल इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने इस्राइली सेना से घटना की जांच का अनुरोध किया है। एसोसिएशन ने एक बयान में कहा गया कि हम इस घटना को गाजा में प्रेस की पहले से ही सीमित स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर झटका मानते हैं। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने वॉशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमारे पास अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि इस्राइल जानबूझकर इस युद्ध को कवर करने की कोशिश कर रहे पत्रकारों को निशाना बना रहा है।

इस्राइल के हमले में अब तक 19,000 फलस्तीनी मारे गए

फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक 19,000 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, हजारों लोेग मलबे में दबे हैं जबकि कई लोग भूख-प्यास और सही इलाज न मिल पाने से भी मारे जा रहे हैं। इस्राइली सेना ने कहा, गाजा के शीजिया जिले में हमास कमांड व कंट्रोल हब तथा खान यूनिस में आतंकी ढांचे नष्ट कर दिए गए हैं। उधर, इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन से कहा कि हम पूर्ण जीत तक हमास से संघर्ष जारी रखेंगे।

हमारे पास खोने को कुछ नहीं

घनी आबादी वाले तटीय पट्टी के एक केंद्रीय क्षेत्र में एक आश्रय स्थल से प्रत्यक्षदर्शी 45 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन अहमद ने कहा, गाजा पट्टी आग के गोले में बदल गई है, हर दिशा से धमाकों व गोलियों की आवाजें आ रही हैं। इस्राइली सेना घरों-सड़कों को नष्ट करते हुए हवाई और टैंक गोलाबारी से नागरिकों को मौत के घाट उतार रही है। हालांकि जब वे प्रतिरोध का सामना करते हैं, तो वे हारते भी हैं। हमारे गाजा के साथ उन्होंने जो कुछ किया है, उसके बाद हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button