आवारा मवेशियों पर पूर्व सीएम का अल्टीमेटम : बोले- समस्या नहीं सुलझी तो 16 अगस्त को करेंगे एसडीएम दफ्तर का घेराव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू हो गई और किसान खेती कर रहे हैं। ऐसे में आवारा मवेशियों की समस्या से किसान और प्रदेशवासी खासा परेशान हैं। आवारा मवेशियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पाटन विधानसभा के किसानों से अवारा मवेशियों पर चर्चा हुई है। सभी किसान अवारा मवेशियों की समस्या से त्रस्त हैं। किसानों ने एसडीएम को 15 अगस्त तक समाधान करने कहा है।
उन्होंने आगे कहा कि, यदि 15 अगस्त तक समाधान नहीं हुआ तो 16 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन होगा। किसान अवारा मवेशियों के साथ एसडीएम दफ्तर का घेराव करेंगे। यह समस्या पूरे प्रदेश में है, किसान इससे त्रस्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के बाद संभव है कि, इसका विस्तार हो। जिसके बाद किसान स्वयं मवेशियों को लेकर एसडीएम दफ्तर में छोड़ेंगे।