CG : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने की प्रभारियों की नियुक्ति, दो नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को भाजपा ने उपचुनाव का प्रभारी बनाया है।
आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट वर्तमान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थी। बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा चुनाव 2023 में यहां से विधायक चुने गए थे। जिसके बाद वे भाजपा की सीएम साय के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे, लेकिन इसी बीच लोकसभा का चुनाव आने के कारण पार्टी ने उन्हे सांसद का टिकट दे दिया जिसके बाद वे जीत गए और उन्हे विधानसभा से विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।