मालगाड़ी के इंजन के ऊपर मिला युवक का शव, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

दुर्ग : जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमडा स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर अज्ञात युवक का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अंजोरा चौकी और राजानांदगांव जीआरपी पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

रसमडा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के इंजन में अज्ञात युवक के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर अज्ञात युवक का शव पूरी तरह जलकर राख हो गया। भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी रसमडा रेलवे स्टेशन पर रुकी जहां मौजूद लोगों ने मालगाड़ी के इंजन के ऊपर युवक शव देखा। सूचना रेलवे और पुलिस को दी गई जिसके बाद कुछ समय के लिए विद्युत सप्लाई बंद करके इंजन के पेंटोग्राफ में फंसे युवक के शव को नीचे उतारा गया।

Back to top button

This will close in 20 seconds