कोरोना के रोजाना मामले 39 महीनों के निचले स्तर पर; देश में अब सिर्फ 1606 सक्रिय मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस के 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम कम मामले हैं। सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले 1,606 जबकि मरने वालों की संख्या 5,31,903 बताई गई है।

कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,94,032) दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है।

अबतक इस महामारी से 4,44,60,523 लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर  1.18  फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक  220.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button