बिलासपुर : जिला पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार लाख रुपये, 10 डेबिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी आईपीएल के हैदराबाद-दिल्ली मैच के दौरान सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने उससे करीब 50 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी भी जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और एसीसीयू की टीम को आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने की सूचना मिनी थी। इस पर पुलिस ने सलोम टावर अमेरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने सेट अप तैयार कर ऑनलाइन मैच में सट्टा खिलाते उसे पकड़ा। आरोपी आशीष तन्ना आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ सकरी में ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी आशीष तन्ना के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये, 10 एटीएम कार्ड, दो चेकबुक, टीवी और तीन मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के दो बैंक खाते से 3 लाख 96 हजार रुपये भी सीज किए हैं। करीब 50 लाख की सट्टा पट्टी ज़ब्त की है। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।