Balrampur में कांस्टेबल की हत्या: चार आरोपी गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर जब्त, IG ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

Balrampur : छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में 11 मई की रात अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में कांस्टेबल शिवबचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया।
अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टरों को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- आरीफूल हक (24 वर्ष) – खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)
- जमील अंसारी (41 वर्ष) – खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)
- शकील अंसारी (22 वर्ष) – खाला टोला, सेराजनगर, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड)
- अकबर अंसारी (50 वर्ष) – अरसली, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा (झारखंड)
मुख्यमंत्री ने दी सख्त चेतावनी
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति स्पष्ट है – जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पूरी जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
आईजी की कार्रवाई
घटना के बाद सरगुजा संभाग के आईजी ने तत्काल प्रभाव से सनवाल थाना प्रभारी दिव्याकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।
क्या था मामला?
11 मई की रात लिबरा गांव में अवैध रेत परिवहन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां माफियाओं ने हमला कर दिया। इसी दौरान कांस्टेबल शिवबचन सिंह को एक ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया। घटना के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया, और अब पुलिस लगातार जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी है।