IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में भले ही अभी काफी वक्त है, लेकिन मेगा ऑक्शन को लेकर माहौल बन गया है. इससे पहले सभी को रिटेंशन लिस्ट का इंतजार है. 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमें बीसीसीआई के पास अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सबमिट करेंगी. इस दिन साफ हो जाएगा की टीमों ने किन खिलाड़ियों को रखा और किन्हें जाने दिया. फिर इसी साल नवंबर या दिसंबर में मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश होना तय माना जा रहा है. इस बार मेगा ऑक्शन है इसलिए सबसे महंगी बोली का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.
मिचेल स्टार्क वर्तमान में सबसे महंगे खिलाड़ी
इस समय आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी का तमगा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के पास है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2024 के आईपीएल सीजन के लिए स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन कर केकेआर को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
पर्स लिमिट बढ़कर 120 करोड़ हुई
आईपीएल 2024 में एक फ्रेंचाइजी का पर्स 100 करोड़ था, जिसे आईपीएल 2025 के लिए बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है. इससे खिलाड़ियों पर अधिक बोली लगने की संभावना बढ़ गई है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क से भी अधिक कीमत वसूलने वाला कोई भारतीय खिलाड़ी बन सकता है. इस रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
ऋषभ पंत पर लगी सकती है रिकॉर्ड बोली
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में उतरे तो वह मिचेल स्टार्क से ज्यादा महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर पूछा था कि वो ऑक्शन में उतरते हैं तो उन पर कितनी बोली लगाई जाएगी. पंत ने इस पोस्ट से संकेत दिए थे कि वो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
IPL 2025: पंत पर नजर गड़ाए बैठी ये टीमें
ऋषभ पंत पर कई टीमों की नजर रहने वाली है. इनमें सबसे पहला नाम पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और केकेआर का है. इनमें से अधिकतर टीमों को नए कप्तान की तलाश है.
पंत पर क्यों लग सकती है करोड़ों की बोली?
ऋषभ पंत एक बढ़िया कप्तान के साथ तूफानी बैटिंग करते हैं और स्टार विकेटकीपर भी हैं. इसका मतलब वो किसी भी टीम के लिए एक फुल पैकेज हैं. इसलिए उन पर करोड़ो रुपए की बोली लग सकती है.
ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे नाम भी चर्चा में
खबरें हैं कि केकेआर श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो अय्यर पर भी पर बड़ी बोली लग सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर ईशान किशन ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. जो तूफानी बैटिंग, धाकड़ ओपनर और स्टार विकेटकीपर का रोल अदा करते हैं. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए भी टीमों में होड़ दिख सकती है.
IPL 2025: राहुल पर लग सकती है करोड़ों की बोली
ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिछले 3 साल से लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल को टीम रिलीज करने जा रही है. अगर वो ऑक्शन में आते किसी भी टीम के लिए बढ़िया ओपनर के साथ कप्तान की जगह भरेंगे. माना जा रहा है कि आरसीबी उन्हें अपने साथ जोड़े के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है.