सोहनपुर के जंगलों में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल

रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में  लगातार जंगली हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। बताया जा रहा है कि, धरमजयगढ़ वनमंडल क्षे़त्र के सोहनपुर गांव के जंगल से होते हुए हाथियों का एक दल सजवारी के पास पहुंच गया।

चीताटिकरा-चिंदगढ़ और बाघमाड़ा में किसानों की धान की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं हाथियों के गांव पहुंचने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल में नजर रख रहे है। ग्रामीणों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

वहीं पिछले महीने ही जशपुर के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में बीती रात एक जंगली दंतैल हाथी ने खाड़ामाचा, महेशपुर, पीठाआमा, और हल्दीझरिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने इन चार गांवों में पांच घरों को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button