छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में वनमंडल क्षेत्र के सचराटोला बीट में आज दोपहर कुम्हारी डेम से नहाघर वापस घर लौट रहे तीन बच्चे शिवराज,
उमेश और परसराम पर
झाड़ियों में छुपे जंगली भालुओं के दो जोड़े ने अचानक हमला कर दिया। जिससे शिवराज गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जंगली भालु ने उसे सिर में गंभीर चोट पहुंचाया है। इसके अलावा परसराम के कमर और उमेश के हाथ में भालुओ ने प्राणघातक हमला किया है।
सभी घायलों को ग्रामीणों के द्वारा उपचार के लिये मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया ह।
ग्रामीणों ने बताया कि एक लंबे अर्से से सचराटोला बीट क्षेत्र में भालुओं का आतंक व्याप्त है।
दिन हो या रात कभी भी भालु यहां आसानी से देखा जा सकता है।
आज भालु के द्वारा तीन बच्चों पर हमला की घटना से गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।