बिलासपुर में डायरिया का कहर: एक ही मोहल्ले के 25 लोग बीमार, गंदे पानी की सप्लाई बनी वजह

बिलासपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 16 स्थित बसंत चाल इलाके में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इलाके के करीब 25 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं, जिनमें 12 लोग एक ही परिवार से हैं। बीते 15 दिनों से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
गंदे पानी की सप्लाई से फैली बीमारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बीमारी गंदे पानी की सप्लाई के चलते फैली है। पीड़ित निवासी असलम खान ने बताया कि उनके मोहल्ले बादशाह बाड़ा में 100 के करीब लोग रहते हैं, जिनमें से 10-15 लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन में लीकेज और सीवरेज पाइप फटने की वजह से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है।
असलम ने बताया कि जेसीबी से खुदाई के दौरान वॉल्व और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, और उसी जगह से सीवरेज का पानी पाइप में मिल गया, जिससे बीमारी फैल रही है।
पार्षद प्रतिनिधि ने दी जानकारी
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओमकार पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने माना कि कुछ दिन पहले नाली फटने और गंदे पानी के रिसाव की शिकायत थी, जिसे सुधारा गया था। संभवतः वहीं से पानी दूषित हुआ, जिससे यह स्थिति बनी।
पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
फिलहाल सभी मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही आसपास के इलाके में भी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
क्या बोले स्थानीय लोग?
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और जल आपूर्ति विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि समय रहते रिसाव और लीकेज पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से आज पूरा मोहल्ला संकट में है।