CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर गरमाई बहस, भूपेश बघेल और भाजपा विधायकों में तीखी नोकझोंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन बजट पर जोरदार बहस हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार के बजट पर सवाल उठाए, तो भाजपा विधायकों अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा किया।
भूपेश बघेल ने वित्तीय प्रबंधन पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार हाथ से लिखा हुआ बजट पेश किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार को अपने ही अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने वित्त मंत्री के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए और कहा कि रायपुर एयरपोर्ट से 76 नहीं, बल्कि 26 फ्लाइट ही संचालित हो रही हैं। बघेल ने धान खरीदी, कोदो-कुटकी योजना और मिलेट प्रोसेसिंग के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का पलटवार
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल तक वित्तीय घाटा 3 प्रतिशत से अधिक रहा, जबकि साय सरकार में राजस्व बढ़ा और वित्तीय घाटा 3 प्रतिशत से नीचे आ गया। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कोयला घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला परिवहन को ऑफलाइन करने से भारी भ्रष्टाचार हुआ।
धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस की नीतियों और सहयोगियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस आज शांति की खोज में है। उन्होंने रामलला दर्शन योजना का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को इसका पूरा अधिकार है। साथ ही, महतारी वंदन योजना को गेमचेंजर करार दिया और कहा कि इससे महिलाओं को सीधे लाभ मिलेगा।
हाई-वोल्टेज बहस जारी, सभी योजनाओं पर गहन चर्चा
बजट सत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बहस के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा जारी है। हाईकोर्ट के आदेशों से लेकर वित्तीय नीतियों तक, हर मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में जोरदार तर्क-वितर्क हो रहा है।