बिलासपुर| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15 साल की लड़की का न्यूड वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कॉलेज स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम पर लड़की का वीडियो अपलोड किया था, जिसे दिल्ली की एनसीआरबी की टीम ने डिटेक्ट किया। अब उसके खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का केस दर्ज किया गया है।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस की निगरानी के लिए एनसीआरबी को निर्देश किया है, जिस पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर महिला और बच्चों के वायरल हो रहे वीडियो की पहचान कर कार्रवाई के लिए संबंधित राज्यों की पुलिस को भेजती है।साइबर टीम ने अपलोड किए गए मोबाइल की जांच की, तब मोबाइल का लोकेशन कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी में मिला। लिहाजा युवक की पहचान कर उसे पकड़कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मोबाइल के जरिए ग्राम कछार निवासी अवि कश्यप (22) की पहचान की और उसे पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह कॉलेज का स्टूडेंट है। पिछले साल उसने मोबाइल पर आए अनजान लड़की की न्यूड वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी के केस में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।