नई दिल्ली: अमूल दूध की बढ़ती कीमतों से फिलहाल आपको राहत मिलने वाली है। अमूल दूध की कीमतें अभी नहीं बढ़ने वाली है। कंपनी ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि फिलहाल दूध की कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा है कि अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन एस मेहता ने इस बारे में कहा कि गुजरात में मानसून समय पर आया और अच्छी बारिश हुई है।
जयेन एस मेहता ने कहा कि बरसात अच्छी होने से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात अच्छी रहने के बाद दूध खरीद का काम काफी बेहतर रहने का अनुमान है, जिससे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि इस साल गुजरात में बारिश अच्छी हुई है, जिसकी वजह से पशुपालकों को चारे की लागत के लिए अधिक खर्च नहीं करना होगा, उनपर दवबा कम होगा तो दूध की खरीद अच्छी होगी। ऐसे में हम पर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का दबाब खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमूल हर साल करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं और आने वाले सालों में भी ऐसा होता रहेगा। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम राजकोट में एक नए डेयरी संयंत्र लगाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी क्षमता 20 लाख लीटर प्रतिदिन से अधिक की होगी।