युद्ध के बीच नेतन्याहू के बेटे की तस्वीर पर क्यों हो रहा बवाल, याइर ने किस नियम को तोड़ा?

यरूशलम : इस्राइल और हमास के बीच भयंकर लड़ाई छिड़ी हुई है। 7 अक्तूबर को हुए हमले में इस्राइली सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा। परिस्थिति को देखते हुए इस्राइल ने अपने रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर तैनात कर दिया। इस लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू की चर्चा पूरे इस्राइल में है। दरअसल, सवाल उठ रहा है कि जब इस्राइल अपने इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक लड़ रहा है। ऐसे वक्त में याइर नेतन्याहू कहां हैं?

ऐसे में सवाल उठते हैं कि इस्राइल-हमास लड़ाई के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की चर्चा क्यों हो रही है? क्या याइर को इस वक्त युद्ध में होना चाहिए? इस्राइल में रिजर्व सैनिकों के लिए क्या नियम हैं? आइये जानते हैं…

इस्राइल-हमास लड़ाई में याइर नेतन्याहू चर्चा में क्यों हैं?

हमास के हमले के बाद इस्राइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का छेड़ रखा है। इसके लिए दुनियाभर से इस्राइली नागरिक अपने देश के लिए लड़ने के लिए इस्राइल पहुंच रहे हैं। हालांकि, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू इस साल की शुरुआत में अमेरिका के फ्लोरिडा गए थे और अभी भी वहीं पर हैं।

इसी बीच याइर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बीच पर मस्ती करते दिख रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद आम इस्राइली और सैनिकों में काफी गुस्सा है। मोर्चे पर तैनात एक इस्राइली नागरिक ने कहा कि ‘याइर, मियामी बीच पर अपनी जिंदगी के आनंद ले रहे हैं और हम अपनी नौकरी, अपना परिवार और बच्चे छोड़कर लड़ने के लिए मोर्चे पर आए हैं, लेकिन वो लोग नहीं आए हैं, जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।’

एक अन्य इस्राइली सैनिक ने कहा कि ‘मैं अमेरिका से अपनी नौकरी, अपना परिवार और अपनी जिंदगी छोड़कर यहां आया हूं। ऐसा नहीं हो सकता कि मैं अपने देश को ऐसे मुश्किल वक्त में अकेला छोड़ दूं। लेकिन प्रधानमंत्री के बेटे कहां हैं? वह इस्राइल में क्यों मौजूद नहीं हैं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button