‘कट्टरपंथियों और आप में क्या फर्क’, उदयनिधि को आचार्य परमहंस की जान से मारने की धमकी पर खरगे ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली :  तमिलनाडु सीएम के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि के बयान को लेकर अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी के बाद कर्नाटक के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे किसी को जान से मारने की धमकी देते रहेंगे, तो उनमें और दूसरे कट्टरपंथियों में क्या फर्क रह जाएगा।

दरअसल, मीडिया ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा कि क्या वह उदयनिधि स्टालिन के बयान से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा कि यहीं तो भारत की खूबसूरती है कि आप जो भी महसूस करते हैं, उसे बोल सकते हैं। उन्होंने कहा, “सभी के बयानों को सुनना और समझना चाहिए।”

परमहंस आचार्य के टिप्पणी पर दिया जोर

प्रियांक खरगे ने अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी पर जोर देते हुए कहा अगर आप किसी के बयान को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देंगे या कुछ भी कहने वाले पर उन्हें मारने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे, तो आप में और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर रहेगा? क्या आपका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता। मैं बस इन लोगों से इतना ही पूछना चाहता हूं।

उदयनिधि का सिर काटने वालों को नकद मिलेंगे 10 करोड़ रुपये

उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा, हिन्दू संगठन और साधु-संतों ने उनके बयान का कड़ा विरोध किया है। इसी बीच, अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने सोमवार को कहा “मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये नकद इनाम दूंगा। अगर किसी ने स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो, मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button