‘हमारी रैलियां न हो, इसलिए…’, पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर संजय राउत का तंज; राज ठाकरे को भी घेरा

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे भी शामिल होंगे। पीएम मोदी की इस रैली को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज कसने के साथ राज ठाकरे को भी घेरा।

पीएम मोदी की रैली पर शिवसेना (यूबीटी) की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पीएम मोदी जितनी रैली करेंगे, भाजपा उतनी ही कम सीट जीतेगी। हमारी रैलियां न हो, इसलिए हमें शिवाजी पार्क नहीं मिला। राज ठाकरे पहले उनके खिलाफ बोल रहे थे। उन्होंने कहा था कि मोदी-शाह को महाराष्ट्र में पैर रखने नहीं देंगे, लेकिन आज उन्हीं के साथ खड़े हैं।”

संजय राउत ने आगे कहा, “राज्य में देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ माहौल है। भाजपा को यहां सबसे बड़ा नुकसान होगा। गौतम अदाणी को जमीन बेचने के लिए  कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। भाजपा का सबसे बड़ा फायनेंसर अदाणी ही है। महाराष्ट्र में भाजपा के गठबंधन का दम निकल चुका है।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बताया कि उन्होंने रैली के लिए शिवाजी पार्क की तैयारी की थी। उन्होंने कहा, “हमने सभी कागजी कार्रवाई भी की थी। आज अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार जैसे बड़े नेता यहां आ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button