Ranji Trophy 2024-25: देश के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के पहले दौर का आज आगाज होने जा रहा है। दो चरणों वाले इस टूर्नामेंट में 38 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। इनमें से शीर्ष 32 टीमों को एलीट कैटेगिरी में आठ-आठ के चार ग्रुप में बांटा गया है, जबकि 6 टीमें प्लेट ग्रुप में शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में 42 बार की रणजी चैंपियन मुंबई की भिड़ंत बड़ौदा से होगी। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की टीम हाल ही में ईरानी कप 2024 में शेष भारत को हराने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में मुंबई की टीम विजेता बनी थी। मार्च 2024 में वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ को फाइनल में 169 रनों से हराकर अपना 42वां घरेलू खिताब अपने नाम किया था।
कब और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच?
अगर आप रणजी ट्रॉफी 2024-25 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में देखना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। यह फिर आप वेबसाइट के जरिए भी लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे। टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर मैच का प्रसारण किया जाएगा। सभी मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे।