VIDEO : एक सांप से भिड़ने आ गए तीन कुत्ते, जमकर हुई लड़ाई, वायरल वीडियो देखें किसकी हुई जीत
जानवरों की दुनिया बेहद अलग होती है। कभी इनकी आपस में खूब बनती है तो कभी ये अलग-थलग पड़े नजर आते हैं। अक्सर जब ये आपस में लड़ने लगते हैं तो इंसानों के लिए भी ये काफी डरावना नजारा होता है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दिखा। वहां कुत्ते और सांप की ऐसी लड़ाई हुई कि आसपास खड़े लोग भी देखते ही रह गए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि आसपास घर है और एक सांप निकल आया है। पहले एक कुत्ता सांप के पास आता है और भौंकने लगता है। सांप भी कुत्ते के ऊपर बिल्कुल अटैक करने के मूड में नजर आता है। तभी वहां पर एक और कुत्ता आ जाता है और वापस सांप को देखकर भौंकने लगता है।
भिड़ गए सांप-कुत्ते
कुत्ते और सांप की लड़ाई होती है और वहां मौजूद लोग इसे देखते रहते हैं। आखिरकार सांप को देखकर सभी कुत्ते धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं। थोड़ी देर बाद दूर से ही कुत्ते सांप को देखकर भौंकते रहते हैं। देखकर ऐसा लगता है मानों उन्हें भी सांप से डर लग रहा हो। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।
श्रावस्ती में सांप और कुत्ते में हुई जमकर लड़ाई
कैमरे में कैद हुई सांप और कुत्ते की खतरनाक लड़ाई
घर में सांप निकलने से परिवार में हड़कंप मचा
कुत्ता सांप पर भारी पड़ता आया नजर
इकौना क्षेत्र में एक गांव का मामला#upnews #UttarPradesh #news1india pic.twitter.com/PZOw5VvOwD
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) February 5, 2024
यूजर्स कर रहे कॉमेंट
कई यूजर्स इस वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- चुपचाप निकल जाने देना चाहिए था सांप को। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा है- खतरा। कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।