VIDEO : जापान के ट्रक ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

इस वक्त इंटरनेट पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी वाहनों की सुरक्षा से जुड़ी एक अनोखी तकनीक देखी जा रही है। इस वीडियो में जापान का एक ट्रक माल भरकर ले जा रहा है। खास बात ये है कि उससे कुछ मीटर दूरी पर एक लेजर लाइन सड़क पर पड़ रही है और यही असल सुरक्षा तकनीक बताई जा रही है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर इस वीडियो को ‘व्हाइट बेस अधिकारी’ नामक आधिकारिक हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- आसान लेकिन स्मार्ट आइडिया। यह (लेजर लाइन) वाहन चालकों को लाइन पार न करने और ओवरटेक न करने की सलाह देने के लिए लेजर का उपयोग करता है।

लेजर से सावधान

15 सेकेंड के इस वीडियो को रात के वक्त ट्रक के पीछे जा रहे वाहन से शूट किया गया है। क्लिप में बर्फबारी होती भी दिख रही है। इसमें कार के सामने एक बड़ा सा ट्रक सधी हुई रफ्तार में चल रहा है। ट्रक में मौजूद तकनीक की मदद से एक लेजर लाइन ट्रक से कुछ मीटर दूर सड़क पर पड़ रही है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये भारी माल ढोने वाला वाहन है।

वाहनों को सुरक्षा निर्देश

दरअसल ये लेजर लाइन अन्य वाहनों के लिए निर्देश है कि ट्रक को ओवर टेक न करें, और इसके पीछे एक निश्चित दूरी बनाकर चलें। ताकि ट्रक के रुकने या रफ्तार धीमी करने पर पीछे चल रहे वाहन टकराने से दुर्घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button