VIDEO : प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ से होगी ट्रेनिंग
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले के तहत हाल ही में भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली में समेकित कर्मयोगी भवन परिसर के पहले चरण का शिलान्यास भी किया।
इस परिसर का उद्देश्य मिशन कर्मयोगी की विभिन्न शाखाओं के बीच तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “…आज हर युवा जानता है कि अगर वह कड़ी मेहनत करे तो वह अपने लिए जगह बना सकता है। 2014 से हम युवाओं को भारत सरकार के साथ जोड़ने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछली सरकार की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक नौकरियां दी हैं…”
#WATCH | PM Modi says, "Today, India is the third largest start-up ecosystem in the world…Employment opportunities have also increased due to these startups…" pic.twitter.com/PZyrblkFJi
— ANI (@ANI) February 12, 2024
समय पर होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी
उन्होंने कहा, “इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी सरकारी कर्मचारियों की ‘कैपेसिटी बिल्डिंग’ के लिए भारत सरकार ने ‘कर्मयोगी भारत पोर्टल’ भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर विभिन्न विषयों से जुड़े 800 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं। अब तक इस पोर्टल से 30 लाख से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं। आप सब भी इस पोर्टल का पूरा फायदा उठाएं और अपनी स्किल्स का विस्तार करें।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "…Every youth today knows that he can make a place for himself if he works hard. Since 2014 we have been trying to connect the youth with the Indian government & make them the participants in the development. We have given 1.5 times… pic.twitter.com/ViUyYJaSlN
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बेहतर कनेक्टिविटी से रोजगार के लाखों अवसर
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कनेक्टिविटी बेहतर होने से नए बिजनेस तैयार होते हैं और इससे रोजगार के लाखों अवसर बनते हैं। यानी कनेक्टिविटी अच्छी होने का सीधा प्रभाव देश के विकास पर पड़ता है।” उन्होंने कहा, “देश में जब कनेक्टिविटी का विस्तार होता है, तो उसका प्रभाव एक साथ कई चीजों पर पड़ता है। कनेक्टिविटी बेहतर होने से नए बाजार बनने लगते हैं, पर्यटन स्थलों का विकास होता है।”