Video: हाथी के पास जाकर वीडियो बनवा रही थी महिला, गजराज ने पटकने 2 सेकंड नहीं लगाए, वीडियो वायरल

अपने शांत और सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले हाथी भी अचानक उग्र और हमलावर हो सकते हैं। ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं। वीडियो में एक हाथी पत्ते खाता दिख रहा है, लेकिन जैसे ही महिला उसके बेहद करीब पहुंच जाती है, हाथी सूंड के एक जोरदार झटके से महिला को दूर उछाल देता है और महिला अपनी कमर पकड़कर भागने लगती है।

हाथी ने हवा में उछाला

वीडियो में एक महिला पहले अपना हेलमेट निकालती है उसके बाद कैमरे में कुछ कहकर हाथी के पास जाती है। हाथी का ध्यान उस वक्त पत्ते खाने में होता है और उसी दौरान महिला उसके और करीब पहुंच जाती है। हाथी अचानक ही महिला को अपने एकदम पास खड़ा देखकर जोर से सूंड घुमाकर महिला को दूर पटक देता है।

महिला हड़बड़ाते हुए उठकर भागने लगती है और थोड़ी दूर जाकर रुकती है। इस दौरान वह अपने दोनों हाथों से कमर को पकड़े होती है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरने से महिला को कमर में जोरदार चोट लगी है।

वाकये का वीडियो वायरल

‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे ‘नॉन-एस्थेटिक थिंग्स’ नामक हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “लड़की एक हाथी से दोस्ती करने की कोशिश करती है और उसे ये पता चलता है।” इस फुटेज को अभी तक 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और इसने लोगों के रिएक्शन की बाढ़ ला दी है।

जानवरों से दोस्ती पड़ेगी भारी

लोगों का कहना है कि जानवरों को उनकी दुनिया में अकेला छोड़ देना चाहिए। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हाथी के बच्चे ने महिला के उसे नुकसान पहुंचाने से पहले ही उसे डरा कर दूर हटा दिया।’ दूसरे ने लिखा, ‘जंगली जानवरों को अकेला छोड़ दें।’ वहीं एक यूजर ने हाथियों के व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए चेतावनी दी, ‘जब पूंछ हिल रही हो तो कभी भी हाथी के करीब न जाएं। इससे खतरा महसूस होता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जंगली जानवर जंगली होते हैं और वो आपको चोट पहुंचाते हैं और उन्हें इसकी परवाह नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button