सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो लाख कैश जब्त, आरोपियों को भेजा जेल

मुंगेली : मुंगेली जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, थाना मुंगेली पुलिस द्वारा मुखबिरों की सूचना पर यश पान ठेला के पास दबिश देकर सट्टा खेला रहे आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से राशि 35100/- रूपये जप्त एवं घुठेरा रोड दाउपारा में दबिश देकर सट्टा खेला रहे आरोपी इकबाल खान के कब्जे से राशि 7500/- रूपये जब्त किया गया।
इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से 200000/- रूपये का सट्टा-पट्टी एवं कुल 42600/- रूपये नकद जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जायेगी।