Vastu Tips: उधार देते समय करेंगे ये गलतियां तो समझो डूब गया आपका पैसा

कई बार मुसीबत में हमें दोस्तों व रिश्तेदारों को मुसीबत के समय आर्थिक मदद देना पड़ता है। इस आर्थिक व्यवहार के दौरान कई बार लोगों को धोखा खाना पड़ता है और उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिलता है। कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि उधार दिया हुआ पैसा समय पर वापस नहीं मिल रहा है या बिल्कुल भी लौटाया नहीं जा रहा है।
ऐसे में उधार देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाता है। ऐसे में यदि कुछ वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो कोई भी जातक ऐसी मानसिक परेशानियों से बच सकता है। किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार देते समय इन वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए।
उधार देते समय इस दिशा में रखें अपना चेहरा
वास्तु के मुताबिक यदि आप उधार देते समय अपना चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ रखकर पैसा देते हैं तो उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना बेहद कम हो जाती है। उधार देते समय अपना चेहरा हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए।
साथ ही वास्तु के मुताबिक पश्चिम दिशा की ओर देखकर यदि पैसा उधार लिया जाता है तो पूरा पैसा बीमारियों में खर्च होने की आशंका रहती है। वहीं वापस आता पैसा कभी पश्चिम दिशा की ओर मुख करके नहीं लेना चाहिए।
ये है पैसे लेने का सही तरीका
– उधार में दी हुई धन राशि के बार-बार डूब जाती है या अटक जाती है तो पूर्व या उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके ही पैसों का लेनदेन करें।
– किसी दूसरे व्यक्ति का पैसा लेते समय हमेशा सीधे यानी बाएं हाथ का ही उपयोग करना श्रेष्ठ होता है।
– नोटों को गिनते समय बार-बार थूक लगाने की आदत अच्छी नहीं होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नोट गिनते समय बार-बार थूक लगाने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
– नोटों या सिक्कों को कभी भी गंदे या जूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से भी देवी लक्ष्मी की कृपा मिलना बंद हो जाती है।