शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पंहुचा शिक्षक, कहा – “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं. आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा”.

धमतरी : जिले में एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. जहां वह खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा. वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यह घटना मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली का है. जहां टीचर कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करने लगा. वहीं वायरल वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है- “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं. आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा”.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. शराब के नशे में हंगामा करते हुए टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
टीचर को किया गया सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि वीडियो में शिक्षक नशे में दिखाई दे रहा है. उस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, इस घटना से पेरेंट्स में नाराजगी है. उनका कहना है कि इस तरह के टीचर से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत न करे.