अंबिकापुर। शहर के संजय पार्क के समीप विकास प्रजापति (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले पुलिस उसे थाने ले गई थी। थाने से घर लौटने के बाद उसने फांसी लगाने की कोशिश की। एक बार स्वजन की समझाइश पर वह मान गया था। भोर में फिर उसने फांसी लगाई। ऊपर से गिर जाने पर स्वजन को पता चला। तत्काल उसे मिशन अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के विरुद्ध सरगुजा के अलग-अलग थानों में 14 प्रकरण पंजीकृत थे। वह पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था। अब स्वजन पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे है।
अंबिकापुर के रामानुजंगज रोड में संजय पार्क के समीप सड़क किनारे एक कुम्हार परिवार वर्षों से निवास करता है। इसी परिवार के विकास प्रजापति नामक युवक को पुलिस कोतवाली थाने ले गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में इन दिनों आदतन व निगरानीशुदा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। नए सिरे से सूची अद्यतन किया जा रहा है। विकास प्रजापति के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की संख्या भी अधिक है। इसी कारण उसे भी थाने ले जाकर पूछताछ की गई थी। यह जानने का प्रयास किया गया था कि वर्तमान में युवक कौन सा काम कर रहा है।
युवक ने घर आकर स्वजन को बताया पुलिस ने किया प्रताड़ित
उसकी गतिविधियों को लेकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने उसके फिंगर प्रिंट भी लिए थे।युवक की मां भी थाने पहुंची थी। रात में युवक को छोड़ दिया गया था। रात में कथित रूप से युवक ने घर आकर स्वजन को पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। घरवालों के जागने की स्थिति में ही उसने फांसी लगाने का प्रयास किया था लेकिन स्वजन की समझाइश पर वह शांत हो गया था। भोर में उसने फिर से फांसी लगा ली। फंदा संभवतः खुल गया था इसलिए युवक नीचे गिर गया था।
युवक के बहन ने ही स्कूटी से मिशन अस्पताल पहुंचाया
जब स्वजन कमरे में पहुंचे तो घटना का पता चला। युवक की बहन ने ही स्कूटी से युवक को मिशन अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्वजन ने आत्महत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। विवाद की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो,डीएसपी अखिलेश कौशिक, नगर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार मौके पर पहुंचे हैं। मृतक की मां व बहनों का आरोप है कि थाने ले जाने से पहले घर के पास ही युवक से मारपीट की गई। थाने ले जाने के बाद रुपयों की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर जिला बदर की कार्रवाई कराने की धमकी दी गई।