जवानों को मिली बड़ी सफलता, बम प्लांट करने पहुंचे 4 नक्सली गिरफ्तार, 2 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर भी धराया

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा जिले में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने केरलापाल थाना क्षेत्र में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नक्सली जंगल में टिफिन बम लगाकर जवानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.
2 लाख का इनामी नक्सली भी पकड़ा गया
पकड़े गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा भी शामिल है, जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा था. इसके अलावा मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश, सोड़ी हिड़मा और सोड़ी देवा को भी गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा गांव के निवासी हैं.
विस्फोटक सामग्री बरामद
नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई, जिसमें दो टिफिन बम (प्रत्येक 5 किलो), चार डेटोनेटर, दो मीटर कोर्डेक्स वायर, चार जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और चार पेंसिल सेल शामिल हैं. नक्सली इनका उपयोग जंगल के रास्तों में बम लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे.
भेजे गए जेल
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ केरलापाल थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. शनिवार को सभी को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.