रायपुर। साउथ से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक और भोजपुरी सिनेमा से लेकर इंटरनेट के गलियारों तक राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) के नाम का डंका बजता नजर आता है. राय लक्ष्मी वह खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाया है. राय लक्ष्मी की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छाई रही है.
राय लक्ष्मी ने एक दफा अपने टूटे दिल की दर्द भरी कहानी दर्शकों के साथ साझा की थी उन्होंने एक दफा बताया था कि उनकी जिंदगी में उनका 5 बार दिल टूट चुका है. प्यार के मामले में राय लक्ष्मी बेहद अनलकी साबित हुई हैं. क्या आप जानते हैं राय लक्ष्मी का नाम मशहूर क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ भी जुड़ चुका है.
इन पांच रिश्तों में से एक रिश्ता राय लक्ष्मी का एम एस धोनी के साथ ही था. राय लक्ष्मी और एम एस धोनी के रिलेशनशिप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटौरी थीं, लेकिन जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ तो राय लक्ष्मी ने एम एस धोनी से राहें जुदा कर ली थीं. यह किस्सा है साल 2008 से 2009 तक का, जब राय लक्ष्मी पूरी तरह से क्रिकेट के बादशाह धोनी पर अपना दिल न्योछावर कर बैठी थीं. इंडियन प्रीमियर लीग की पार्टी में एमएस धोनी और राय लक्ष्मी ने एक साथ शिरकत भी की थी. इतना ही नहीं बल्कि धोनी तो राय लक्ष्मी की बर्थडे पार्टी के भी खास मेहमान बने थे.
लेकिन जब धोनी ने राय लक्ष्मी का दिल तोड़ते हुए साक्षी से शादी रचाई तो एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. 2014 में ज़ी न्यूज़ को दिए गए एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए बताया था कि
ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का ये रिलेशनशिप वो दाग है जो कभी नहीं हटने वाला.
उन्होंने कहा था, ”धोनी से रिलेशनशिप के बाद में 2 से 3 और रिलेशनशिप में रह चुकी हूं, लेकिन किसी ने वह चीज नोटिस नहीं की. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानती हूं, पता नहीं इसे रिलेशनशिप कहूं कि नहीं कहूं…क्योंकि वह कभी भी ढंग से नहीं चला. हम दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. मुझे सिर्फ अपने काम पर फोकस करना है.”