महाराष्ट्र में बोले शरद पवार, ‘कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं…

MVA नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर बरसे,

रायपुर I  कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं’, महाराष्ट्र में बोले शरद पवार, MVA नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर बरसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में हिस्‍सा लिया. इस   दौरान उन्‍होंने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के नेताओं का जिक्र किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.   पवार ने एनसीपी के अनिल देशमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत और अन्‍य नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का कैसे ‘दुरुपयोग’ किया जा सकता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह गिरफ्तारी है.

पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ही थे शरद पवार

बता दें कि शरद पवार पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ही थे. पुणे जिले से एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले पवार ने 1999 में कांग्रेस को छोड़ दिया था. उन्‍होंने अपनी पार्टी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) बना ली. हालांकि, बाद में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) से ही गठबंधन कर लिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ को लेकर भी बात की. उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं है क्योंकि कोई भी पार्टी की विचारधारा और योगदान की अनदेखी नहीं कर सकता है.” पवार ने कांग्रेस भवन परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह जगह कई ऐतिहासिक पलों की गवाह रही है. कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गजों महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस जगह को आकर देखा है. इससे पहले, पुणे कांग्रेस कार्यालय ही राज्य का मुख्य कार्यालय था.”

कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस हम कांग्रेस के योगदान को नहीं भूल सकते’

शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के योगदान और इतिहास को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे लेकिन भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना संभव नहीं है. वास्तव में, अगर हम भारत को आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें कांग्रेस को आगे बढ़ाना होगा, कोई भी कांग्रेस की विचारधारा को नजरअंदाज नहीं कर सकता है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button