तेज रफ्तार से दौड़ रही थी बस अचानक बेहोश हो गया ड्राइवर, यात्रियों में मच हड़कंप, कंडक्टर ने बचा ली सभी की जान

बालोद : जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्ग जा रही एक बस का ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया। जिस समय ड्राइवर बेहोश हुआ उस समय बस तेज रफ्तार में थी। हालांकि कंडक्टर ने तुरंत ब्रेक लगाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत 5 यात्री घायल हो गए।
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गुंडरदेही अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे टीआई मनीष शेंडे ने बताया कि ड्राइवर की तबियत अचानक खराब होने के कारण हादसा हुआ है। हादसे में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या कहा बस सवार यात्रियों ने
बस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। बस चलाते-चलाते अचानक ड्राइवर बेहोश हो गया। जिस कारण से बस अनियंत्रित हो गई तभी बस के कंडक्टर ने ब्रेक लगाया लेकिन बस एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद जब यात्रियों ने ड्राइवर को बाहर निकाला तब भी उसे होश नहीं आया। फिलहाल उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि बीपी, शुगर या अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी वजह से भी ऐसी स्थिति हो सकती है।
कहां से कहां जा रही थी बस
गुंडरदेही पुलिस के अनुसार बस दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही थी। बस शाम को करीब 5 बजे जब बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर सिकोसा गांव पहुंची तभी हादसे का शिकार हो गई। घायलों में बस ड्राइवर गुंडरदेही निवासी गिरधारी निर्मलकर समेत पांच लोगों की पहचान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तीन यात्रियों को हल्की चोट आई है। जबकि को दो का अभी इलाज चल रहा है।
पहले से खराब थी बस
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस पहले से ही खराब थी। इसके बाद भी बस को रवाना किया गया। यात्रियों ने कहा कि यह बस संचालक की लापरवाही है कि उसने खराब बस को रवाना किया।