लूटपाट का फरार आरोपी डेढ़ साल बाद हुआ गिरफ्तार

जांजगीर : करीब दो साल पहले घर में घुसकर मारपीट करने व सोने, चांदी के जेवरात समेत 30 हजार नकदी लूटकर भागे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस घटना में शामिल तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। एक अन्य आरोपी जितेंद्र दास उर्फ लल्ला घटना के समय से ही फरार था।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना दिनांक 24 अगसत 2021 को देवरहा निवासी योगेश राठौर रात 9 बजे ढाबा से खाना खाकर अपने घर आया। देर रात करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बीड़ी सिगरेट की मांग की। उसने दरवाजा खोलकर बाउंड्री में लगे गेट से सिगरेट को बाहर दिया।
इसके बाद उस व्यक्ति ने और सामान की मांग की तो उसे लेने के लिए योगेश अपने घर आ रहा था इसी दौरान दो आदमी दीवार फांदकर आंगन में कूद गए तो योगेश घर अंदर गया और दरवाजा बंद किया और उसके घर घुसकर सामान लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले पकड़ कर जेल भेजा था। जितेंद्र दास उर्फ लल्ला फरार था।