40 खिलाड़ियों के पूल में टेबल टेनिस लीग का ड्रॉफ्ट अगले माह, एक टीम में छह खिलाड़ी, इनमें दो विदेशी
मुंबई : खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट अगले महीने मुंबई में होगा।चालीस खिलाड़ियों के पूल में टीमें दो विदेशियों का चयन कर सकती हैं। इनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल होगी, इसके अलावा चार भारतीय होंगे। हर टीम पिछले सत्र से एक खिलाड़ी को अपनी टीम में कायम रख सकती है।
श्रीजा, पायास और अंकुर भी लेंगे हिस्सा
भारतीय खिलाड़ियों में गत राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला शामिल हैं, जिन्होंने हाल में लगातार दूसरा राष्ट्रीय खिताब जीता है। इसके अलावा अंडर-19 पुरुष वर्ग के राष्ट्रीय चैंपियन पायस जैन, दिया चितले, एस फिडेल, आर स्नेहित और अंकुर भट्टाचार्जी शामिल होंगे।
अरुणा के अलवा दुनिया के 32वें नंबर के जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा, दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी मिस्र के ओमर एसार , 2019 विश्व चैंपियनशिप में युगल का रजत जीतने वाले स्पेन के अल्वारो रोबल्स भी चौथे सत्र का हिस्सा होंगे। दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की लिली झांग, ऑस्ट्रेलिया के यांगजी लियू, थाईलैंड के सुथासिनी स्वेटाबट, स्लोवाकिया की बारबोरा ड्रॉफ्ट पूल में शामिल महिला खिलाड़ी होंगी।
ये छह टीमें लेंगी हिस्सा
बेंगलुरु स्मैशर्स, चेन्नई लॉयंस, दबंग दिल्ली टीटीसी, गोवा चैलेंजर्स, पुनेरी पलटन और यू मुंबा।