मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए। एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग 18 जून की सुबह मुंबई में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की।
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे और वीडियो काफी वायरल हो रही है। 12 जून से करण और द्रिशा के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी। बेटे के हर फंक्शन में सनी पाजी ने काफी एन्जॉय किया है। मीडिया में भी आकर उन्होंने फोटोज क्लिक करवाई।
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर की वाइफ को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। यूजर्स का कहना था है कि बेटे करण की शादी फंक्शन में उनकी मां यानी पूजा देओल कहीं नजर नहीं आई। हालांकि अब यह इंतजार खत्म हो गया है। करण की शादी के मौके पर उनकी मां पूजा की भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।
ट्विनिंग करते नजर आए सनी और पूजा
करण देओल की शादी के इस खास मौके पर पापा सनी देओल और मम्मी पूजा देओल ट्विनिंग करते नजर आए। बेटे की शादी में पूजा ग्रीन कलर के हेवी लहंगे में नजर आई। पूजा के लहंगे की बात करे तो यह काफी स्टाइलिश है।
इस लुक को पूरा करते हुए उन्होंने कानों में झुमके हाथों में चूड़ियां पहनी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाई हुई है, जिसका रंग काफी गहरा नजर आ रहा है। तो वहीं, इस मौके पर सनी पाजी भी बेटे की शादी में व्हाइट और ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी, जिसमे वह काफी हैंडसम हंग लग रहे है।
लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है पूजा
इससे पहले पूजा देओल की संगीत और रोका सेरेमनी ये यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस दौरान एक फोटो में पूजा संग कई औरते नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी फोटो में देओर और आचार्य एक साथ नजर आ रही है। बेटे की रोका सेरेमनी की खुशी चेहरे से साफ झलक रही है। करण देओल अपने मां के काफी क्लोज हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं।