Standing Counsil in Bilaspur High Court: NMC के स्टेंडिंग कौंसिल बने एडवोकेट नंदे व वानखेड़े

Standing Counsil in Bilaspur High Court: बिलासपुर। NMC राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बिलासपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज वानखेड़े व जीतेन्द्र नाथ नंदे स्टेंडिंग काैंसिल नियुक्त किया है।

एनएमसी की अंडर सिकरेट्री नम्रता कुमारी ने दोनों अधिवक्ताओं को पत्र लिखकर स्टेंडिंग कौंसिल के रूप काम करने के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के साथ स्थायी वकील के रूप में पैनल में शामिल होने के लिए आपके आवेदन के संदर्भ में, जो आयोग की 23 मई 2023 की रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के जवाब में प्रस्तुत किया गया है।