सोनू सूद बने तारा सिंह तो बसंती के रोल में हुई सोहा की एंट्री, Gadar के हैंडपंप वाले सीन को देख छूट जाएगी हंसी

मुंबई : सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ आने में तो अभी महीनेभर का समय है। 11 अगस्त को उस फिल्म को रिलीज होना है। लेकिन उसके पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसने आते ही व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस वीडियो में सोनू सूद ने तारा सिंह का तो सोहा अली खान ने सकीना का किरदार निभाया है। वहीं जॉनी लीवर का रोल इसमें अशरफ अली ने किया है। इसमें फिल्म के सबसे आइकॉनिक सीन को बहुत ही फनी अंदाज में फिल्माया गया है, जिसको देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है।

वीडियो की शुरुआत ही फनी डायलॉग से होती है। Gadar 2 Spoof Comedy टाइटल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में अशरफ बने जॉनी लीवर, तारा सिंह से कहते हैं कि अगर वो बसंती (यहां कॉमेडी के लिए नाम बदल दिया गया) को हिंदुस्तान ले जाना चाहते हैं तो हमारी आवाम के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने होंगे। इसके बाद तारा सिंह बने सोनू सूद ये तो बोल देते हैं लेकिन जब हिंदुस्तान मुर्दाबाद की बात आती है तो वह चीख पड़ते हैं और हैंडपंप उखाड़ने के लिए चले जाते हैं।

‘तारा सिंह’ सोनू सूद ने उखाड़ा हैंडपंप

मगर यहां सोनू सूद, सनी देओल की मिमिक्री करते दिखाई देते हैं। वह बहुत ही मजेदार तरीके से पॉपुलर डायलॉग्स बोलते हैं। इस वीडियो में तारा सिंह के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन को भी बहुत ही कॉमिक तरह से दिखाया गया है। सोनू जोश के साथ उसे उखाड़ने के लिए जाते हैं, लेकिन वो निकलता नहीं।

तो बसंती बनीं सोहा उनसे कहती हैं कि वो अपने ढाई किलो के हाथ का इस्तेमाल करें। जैसे ही वो उखड़ता है तो वो उससे मारने के लिए अशरफ अली उर्फ जॉनी लीवर के पास आते हैं और तभी इसमें ‘शोले’ के ठाकुर की एंट्री हो जाती है। वो इंडिया और पाकिस्तान का मैच करवाते हैं, वो भी पूरे ‘लगान’ के स्टाइल में।

गदर 2′ के वीडियो की सच्चाई

ये वीडियो वैसे साल 2009 में आई फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ का है। इस मूवी में इस Gadar 2 को रीक्रिएट किया गया था लेकिन अलग अंदाज में। इस फिल्म का चंक अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। 5 दिन में इस वीडियो को 12 करोड़ लोगों ने देख लिया है। और हंसी से लोटपोट हो रहा है। हर कोई इनके एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button