छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसमे डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवान शामिल है. जवानो ने नक्सलियों के इलाके में घुस कर हमला कर दिया.
इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है और भी नक्सली अभी मारे जा सकते हैं.