रायपुर : राजधानी रायपुर में आचार्य श्री नानेश के 25वे स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर को सुराना भवन छोटापारा एवं समता परिसर लालपुर में आयोजित किया जा रहा है|
विशाल रक्तदान शिविर के आयोजक श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ एवं निवेदक श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ है, रक्तदान शिविर से सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9301205556 व 9826420151 पर संपर्क किया जा सकता है|